अब क्षिप्रा आने वाले श्रद्धालु नदी में ले सकेंगे बोटिंग का आनंद

Posted by

Share

– पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आगे आई ग्राम पंचायत सुकल्या क्षिप्रा

क्षिप्रा(राजेश बराना)।
ग्राम पंचायत सुकल्या क्षिप्रा ने क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आज श्रीराम नवमी के पावन अवसर पर क्षिप्रा मैया का पूजन-अर्चन कर क्षिप्रा नदी के पुराने ब्रिज से क्षिप्रा डैम तक बोटिंग चलाने का शुभारंभ किया। इससे श्रद्धालु स्नान पुण्य के साथ ही नाममात्र का शुल्क देकर करीब चार किमी तक बोटिंग का सफर कर नदी के दोनों ओर के प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठा सकेंगे।

  ग्राम पंचायत के युवा सरपंच विश्वास उपाध्याय ने बताया कि क्षेत्र में सड़क, नलजल योजना के साथ ही प्राचीन श्रीकृष्ण मंदिर तक पहुंचने के लिए ब्रिज का निर्माण, नवीन घाट निर्माण किया जा रहा है। बाहर से आने वाले श्रद्धालु पूजा-अर्चना के साथ प्राकृतिक सौन्दर्य का लुत्फ़ उठा सके, इसके लिए बोटिंग शुरू की गई है। इसके लिए 50 रुपए प्रति सदस्य की राशि निर्धारित की गई है। इससे क्षेत्र का रोजगार भी बढ़ेगा और नाव के चलने से नदी में तैरती प्लास्टिक की थैली, कचरा किनारे आ जाने से सफाई की जा सकेगी। इससे नदी को प्रदूषित होने से भी बचाया जा सकेगा। इस अवसर पर ग्रामीण अंचल के आसपास के पर्यटक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *