– पांचवी में लगभग 27 हजार व आठवीं में 26 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
देवास। लंबे अरसे बाद एक बार फिर से कक्षा पांचवी एवं आठवीं की परीक्षा पूर्ण रूप से बोर्ड पैटर्न पर हो रही है। परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग की तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है। परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र भोपाल से आए हैं। प्रश्नपत्र में उत्तर लिखने के लिए स्थान रहेगा। इसके चलते परीक्षार्थी प्रश्नपत्र को घर नहीं ले जा सकेंगे। इस बार प्राइवेट स्कूल के परीक्षार्थी भी बोर्ड पर आधारित परीक्षा देंगे।
यह बोर्ड की परीक्षा 25 मार्च से प्रारंभ होकर 3 अप्रैल तक संचालित होगी। देवास जिले में परीक्षा के लिए 293 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा का समय सुबह 9 से 11:30 रहेगा कक्षा पांचवी में कुल 4 प्रश्नपत्र होंगे एवं कक्षा आठवीं में 6 प्रश्नपत्र होंगे।
कक्षा पांचवी में शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के परीक्षार्थियों की संख्या लगभग 27 हजार है, जबकि आठवीं में लगभग 26 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
परीक्षा संबंधित व्यवस्था पूर्ण-
डीपीसी प्रदीपकुमार जैन ने बताया परीक्षा के पेपर्स सीएस के माध्यम से सेंटर पर पहुंचाए जाएंगे। सभी सेंटर पर परीक्षा से संबंधित व्यवस्था कर ली गई है। पेपर में ही परीक्षार्थी को उत्तर लिखने के लिए स्थान दिया जाएगा। मूल्यांकन के लिए एक ब्लॉक की उत्तरपुस्तिका अन्य ब्लॉक में पहुंचाई जाएगी।
Leave a Reply