- अब प्रथम प्रयास में ही नीट में चयन के लिए कर रहे तैयारी
देवास। माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं परीक्षा में विज्ञान संकाय में जिले की मेरिट लिस्ट में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर दोनों परीक्षार्थी इस बार ग्रामीण क्षेत्र से हैं। एमिनेंस पब्लिक स्कूल टोंकखुर्द में अध्यनरत छात्र कृतिक पिता संतोष राठौर छोटे से गांव साबूखेड़ी के निवासी हैं। उन्होंने 12वीं में 500 में से 477 अंक प्राप्त कर जिले की विज्ञान संकाय की प्राविण्य सूची में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कृतिक आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहते हैं, जिसके लिए विगत 2 वर्ष से स्कूली शिक्षा के साथ-साथ नीट की तैयारी भी कर रहे हैं। कृतिक अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और अपनी मेहनत को देते हैं। उन्होंने न्यूज वन क्लिक से बातचीत में बताया कि प्रदेश की मेरिट लिस्ट में स्थान पाने के उद्देश्य से तैयारी की थी, परंतु एक अंक से प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान नहीं बना पाए। उनका कहना है कि आगे और अधिक मेहनत कर करके पहली बार में ही नीट की परीक्षा में चयन हेतु प्रयास कर रहे हैं।
Leave a Reply