– 300 नवसाक्षर हुए शामिल
क्षिप्रा(राजेश बराना)। आज पूरे क्षिप्रा संकुल में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत 24 सामाजिक चेतना केंद्रों पर नवसाक्षरों की परीक्षा का आयोजन किया गया।
रविवार को निरक्षर व प्रोढ़ व्यक्तियों को शिक्षित करने के उद्देश्य से राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा के लिए 24 सेंटर बनाए गए थे और इन सेंटरों पर 300 निरक्षर व प्रौढ़ की श्रेणी में आने वाले व्यक्तियों ने परीक्षा में भाग लिया। सामाजिक चेतना केंद्र के संकुल सह समन्वयक जशवंतसिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण मध्यप्रदेश केंद्र द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्षिप्रा, सुकल्या, टुमनी, लोहारपीपल्या, नागोरा, आसपास के स्कूल केंद्रों पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक परीक्षा का समय रखा गया।
नवसाक्षर प्रौढ़ की श्रेणी में आने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवा व बुजुर्गों को साक्षर बनाने के उद्देश्य से परीक्षा आयोजित की गई। सामाजिक चेतना केंद्रों पर सुबह से ही नोडल प्रभारियों द्वारा साफ-सफाई, पानी की उचित व्यवस्था कराई गई। टेबल पर बैठाकर नवसाक्षरों को क्रम से बैठाया गया।
संकुल प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी और जनशिक्षक रमाकांत सोनी, शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्षिप्रा की प्रधानाध्यापिका सामाजिक चेतना केंद्र प्रभारी राजश्री चिंचोलीकर ने सामाजिक चेतना केंद्र का निरीक्षण किया। अक्षर साथी पपीता जोशी, विद्या अम्बोदिया आदि संकुल के स्टाफ द्वारा परीक्षा ली गई।
Leave a Reply