देवास। नर्मदे युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल व शिवोदया वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों की संख्या में जरूरतमंद लाभ लेने पहुंचे। चयनितों को निःशुल्क ऑपरेशन के लिए शंकरा आई केयर क्लीनिक इंदौर ले जाया जाएगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां नर्मदा के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। श्री अग्रवाल ने बताया की नर्मदे युवा सेना द्वारा वर्षभर यह आयोजन नर्मदे युवा सेना कार्यालय देवास पर किया जाएगा। जरूरतमंद मोतियाबिंद ऑपरेशन की आवश्यकता होने पर नर्मदे युवा सेना कार्यालय पर आकर या टोल फ्री नंबर 1800 120 106 106 पर संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
इस अवसर पर नर्मदे युवा सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल, वरिष्ठ समाज सेवी पवन सिंघल, शिवोदाया वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक नितिन अग्रवाल, नर्मदे महिला रक्षा मंच जिला अध्यक्ष रोशनी ठाकुर, दीपिका सोनी, सुशील सोनोने, नितिन ठाकुर, सन्नी परमार, रवि राठौर, अखिलेश सिंह तंवर, गौतम शर्मा उपस्थित थे।
Leave a Reply