- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पखवाड़ा अंतर्गत शिक्षिकाओं का किया सम्मान
देवास। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के खेल अधिकारी हेमंत सुवीर के मार्गदर्शन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पखवाड़ा अंतर्गत हायर सेकंडरी स्कूल परिसर शिप्रा में प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सुभाष भार्गव उपस्थित थे। विशेष अतिथि के रूप में एकीकृत शाला की प्रधान अध्यापक राजश्री चिंचोलीकर, जनशिक्षक नीतू चौधरी, नरेंद्र शर्मा, वरिष्ठ शिक्षक कैलाशचंद्र सोनी, पंचतत्व फाउंडेशन के सादिक अली उपस्थित थे। प्राचार्य श्री सूर्यवंशी ने खेल और योग के द्वारा स्वयं को स्वस्थ रखने के साथ परिवार के सभी सदस्यों को भी स्वस्थ रखने संबंधी अपने विचार रखे। इस अवसर पर उपासना तिवारी तथा रजनीश मलतारे आदि ने विचार व्यक्त किए।
शिक्षिका नीलम वशिष्ठ, नीलम यादव, रीता ठाकुर, उमा भटेले, यशोदा आर्य, कुसुम सोनी, प्रीति बाला बिल्लौरे, शशि नागर, ज्योति गुप्ता, चंद्रकांता पांसे, पुष्पलता मालवीय, कविता तिवारी, रेखा सिंह, उमा दुबे, योगेश्वरी निम्बोरिया, वैशाली तावसे, भारती माली तथा उपासना तिवारी आदि का सम्मान किया गया। इस अवसर पर बाबूलाल पटेल, नानूराम वर्मा, अर्जुनसिंह मालवीय, जितेंद्र मालवीय, प्रवीण आशापुरे उपस्थित थे। संचालन कृष्णकांत शर्मा ने किया। आभार ग्रामीण युवा केंद्र शिप्रा के खेल प्रभारी राजेश बराना ने माना।
Leave a Reply