285 मोटरसाइकिल जब्त की, 22 लाख 59 हजार रुपए की हुई वसूली
देवास। विद्युत कंपनी बकायादारों से वसूली में सख्त रूप अपना रही है। ऐसे बकायादार जो लंबे समय से बिजली बिल की राशि जमा नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ अभियान चल रहा है। अभियान के तहत कई बकायादार हाथोंहाथ बिजली बिल की बकाया राशि जमा भी करवा रहे हैं, जो राशि नहीं जमा कर रहे, उनके यहां कुर्की की कार्रवाई की जा रही है।
विद्युत कंपनी के संचारण-संधारण संभाग देवास द्वारा 60 लाख रुपए बकाया राशि वाले 285 बकायादार उपभोक्ताओं की मोटरसाइकिल जब्त करते हुए 22 लाख 59 हजार रुपए की वसूली की है। सहायक यंत्री एवं पदेन तहसीलदार द्वारा जारी जब्ती/कुर्की के नोटिस के तहत संचारण-संधारण संभाग में मोटर साइकिल, विद्युत उपकरणों की जब्ती/कुर्की की कार्रवाई संभाग के क्षिप्रा, बरोठा, सिरोलिया, विजयागंज मंडी, सिंगावदा और डबलचौकी में जारी है।
काटे गए कनेक्शन की रात में हो रही हैं जांच-
कार्यपालन यंत्री जितेंद्र भारती ने बताया कि नोटिस जारी करने के बाद भी बकाया राशि का भुगतान नहीं करने वाले बकायादारों से वसूली करते हुए 16 दिन में 285 मोटर साइकिल की कुर्की की है। इनमें सक्षम और संपन्न उपभोक्ता है, जिनके द्वारा 22 लाख 59 हजार रुपए नगद जमा करवाते हुए अपनी मोटरसाइकिल ले ली गई। कार्यपालन यंत्री श्री भारती ने बकायादारों से अपील की है कि वे बकाया राशि का भुगतान करें। साथ ही काटे गए कनेक्शनों की रात्रि में भी जांच कर वीडियोग्राफी की जा रही है। अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते हुए पाए जाते हैं तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply