शनैश्चरी अमावस्या पर नेमावर में स्नान के लिए उमड़े श्रद्धालु

Posted by

Share

सूर्यपुत्र शनिदेव का तिल-तेल से अभिषेक कर शांति के किए उपाय

नेमावर (संतोष शर्मा)। वैशाख की बड़ी अमावस्या शनिवार के दिन आने से और भी महत्वपूर्ण योग बन गए। इस अवसर पर हजारों नर्मदा भक्त नेमावर नर्मदा नाभि तीर्थ पर स्नान के लिए पहुंचे। एक दिन पूर्व शुक्रवार की शाम से ही घाट तीर्थ स्नान करने वाले भक्तों से भर गए थे। भक्तों ने रात्रि विश्राम नर्मदा घाट पर कर प्रातःकाल में मां नर्मदा के पवित्र जल में स्नान किया। घाट पर स्थित सूर्य पुत्र शनिदेव को चोला चढ़ाकर तिल, तेल, लोह, काले वस्त्र, जूते, छाता आदि वस्तु का दान कर शनि साढ़े साती से राहत के उपाय किए। इसके पश्चात भगवान सिद्धनाथ, गणपति, ऋणमुक्तेश्वर व पिंगलेश्वर का जलाभिषेक कर पुण्य लाभ लिया। घाट पर बैठे गरीबों, भिखारियों को अन्न-वस्त्र का दान किया।

प्रशासन ने भीषण गर्मी को देखते हुए मुख्य स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था की। नगर परिषद सीएमओ बलीराम मंडलोई अपनी टीम के साथ घाट की साफ-सफाई के अभियान में सतत जुटे रहे। थाना प्रभारी वास्कले भी मुस्तैदी के साथ घाटों पर स्नान के दौरान आकस्मिक दुर्घटना पर नियंत्रण के लिए सतत गहरे पानी वाले स्थानों पर नावों पर सवार हो गश्त करते रहे। घाटों पर पुलिसबल चोरी करने वाले उठाईगिरों पर सतत नजर बनाए रहा। नागर घाट पर माली समाज धर्मशाला के पास विधायक आशीष शर्मा के सानिध्य में संस्था भगवन द्वारा सतत भोजन भंडारा कराया गया। इसमें हजारों नर्मदा भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में क्षेत्रीय विधायक श्री शर्मा ने स्वयं अमावस्या की पूर्व रात्रि से अमावस्या पर्व स्नान की दोपहर तक उपस्थित रहकर अपने साथियों साथ भोजन भंडारे की प्रसादी का वितरण एक सामान्य कार्यकर्ता की तरह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *