– कचरा वाहन हेल्पर, आईसी मेंबर, ड्राइवर को दिए निर्देश
देवास। शहर में गाड़ियों के माध्यम से कचरा संग्रहित किया जा रहा है। गीला-सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिनों में एकत्रित किया जाता है। वार्डवासियों व दुकानदारों को निर्धारित डस्टबिन में ही कचरा डालने के लिए जागरूक किया जा रहा है। बुधवार को नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान ने वार्ड कचरा वाहन से सिग्रिगेशन को चेक किया। आयुक्त श्री चौहान ने कचरा वाहन हेल्पर, आईसी मेंबर और ड्राइवर को स्रोत प्रथकीकरण से संबंधित उचित दिशा-निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि इस पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि सोर्स सिग्रिगेशन को शत-प्रतिशत सफलतापूर्वक प्राप्त किया जा सके। चेकिंग के दौरान सिग्रिगेशन नहीं पाए जाने पर 100 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई। आयुक्त श्री चौहान के साथ नोडल अधिकारी सौरभ त्रिपाठी एवं डिवाइन टीम के सदस्य भी उपस्थित थे।
Leave a Reply