– नगर निगम की टीम ने वसूला 5650 रुपए का अर्थदंड
देवास। स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में नगर निगम का अमला सक्रियता से कार्य कर रहा है। पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली अमानक पॉलीथिन पर शहर में प्रतिबंध है। इसके बावजूद कई दुकानदार अमानक पॉलीथिन में सामान दे रहे हैं। आयुक्त विशालसिंह चौहान के निर्देशन में नगर निगम का अमला अमानक पॉलीथिन रखने वाले दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर रहा है। साथ ही अमानक पॉलीथिन को जब्त भी किया जा रहा है। नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम के अनिल खरे, हेमंत उबनारे, ओमप्रकाश पथरोड़, स्वच्छता निरीक्षक भूषण पंवार ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण किया। दुकानों पर अमानक पॉलीथिन पाए जाने पर 5650 रुपए की चालानी कार्रवाई की। यह कार्रवाई सतत जारी रहेगी।
Leave a Reply