[ad_1]
कुरखेड़ा. तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गई. दुर्घटना में कार में सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसा गुरुवार की रात कुरखेड़ा तहसील के लेंड़ारी गांव समीपस्थ घटी. घायलों में शिरपुर निवासी सरफराज खालिद शेख (24) और गांगोली निवासी प्रणय पुरूषोत्तम उईके (22) का समावेश है.
देवरी से लौट रहे थे शिरपुर
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गोंदिया जिले के देवरी में आयोजित कार्यक्रम निपटाकर दोनों युवक कार से शिरपुर की ओर वापिस आ रहे थे. इसी बीच कुरखेड़ा तहसील के लेड़ारी नाले के पुलिया पर पहुंचते ही कार अनियंत्रित होकर नीचे गिर पड़ी जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.
रातभर कार में फंसे रहे घायल
शुक्रवार को सुबह मार्ग से आवागमन करने वाले एक युवक को कार पुलिया के नीचे गिरी हुई दिखाई दी. उसने कार में दबे घायलों को बाहर निकालने में सहायता की. वहीं सोहम कांबले नामक युवक अपने दोस्तों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिये कुरखेड़ा के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां पर प्राथमिक उपचार करने बाद उन्हें ब्रम्हपुरी के अस्पताल में रेफर किया गया है.
कार के दरवाजे हो गए थे लॉक
कार अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे गिरने के बाद कार के दरवाजे लॉक हो गये थे जिसके कारण घायल युवक कार से बाहर नहीं निकल पाये. वहीं रात के समय इस मार्ग से आवागमन करनेवाले वाहनधारकों को यह घटना नहीं दिखाई देने के कारण दोनों घायल युवक कार में रातभर थे. ऐसे में शुक्रवार को घटना उजागर होते ही दोनों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया.
[ad_2]
Source link
Leave a Reply