काशी-अयोध्या यात्रा 28 अप्रैल से 3 मई तक, देवास जिले को 200 बर्थ आवंटित
देवास। राज्य शासन के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत काशी-अयोध्या यात्रा 28 अप्रैल से 3 मई तक होगी। यात्रा में देवास जिले को 200 बर्थ आवंटित किए गए हैं। यात्रा के लिए आवेदक 22 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आवेदक तहसील कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। काशी-अयोध्या यात्रा में इंदौर-देवास-उज्जैन जिले के यात्री शामिल होंगे। 60 वर्ष या अधिक आयु के ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो आयकर दाता नहीं हैं, वे यात्रा का लाभ ले सकते हैं। इसमें महिलाओं को 2 वर्ष की छूट दी गई है। तीर्थ यात्रियों को विशेष ट्रेन द्वारा प्रस्थान के स्टेशन से लेकर वापस उसी स्टेशन पर पहुंचाने की जिम्मेदारी IRCTC की रहेगी। यात्रा के दौरान यात्रियों को भोजन, नाश्ता एवं चाय आदि IRCTC उपलब्ध कराएगा। यात्रियों के रुकने की व्यवस्था, उन्हें तीर्थ स्थल तक बस द्वारा ले जाने व वापस ट्रेन में लाने एवं गाइड आदि की व्यवस्था भी IRCTC करेगा।
Leave a Reply