,

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे खातेगांव 

Posted by

– किसान महापंचायत में किसानों को किया संबोधित

खातेगांव (जितेंद्र शर्मा)। एमएसपी दिलाओ अभियान के अंतर्गत मध्यप्रदेश में कई शहरों में किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है, जिसके चलते खातेगांव कृषि उपज मंडी में किसान महापंचायत रखी गई। इसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत संबोधित करने पहुंचे।
किसानों को संबोधित करते हुए टिकैत ने कहा भारत सरकार की कथनी और करनी में बहुत फर्क है। सरकार से कितनी बार एमएसपी ग्यारंटी को लेकर चर्चा की गई लेकिन अभी तक सरकार ने इसमें कोई रुचि नहीं दिखाई। इसके लिए अब उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है। आने वाले दिनों में देशभर में व्यापक स्तर पर आंदोलन होगा।

किसानों को उपज के कम दाम मिल रहे-

टिकैत ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि खातेगांव क्षेत्र में खेती अच्छी होती है। यहां बस पानी की कमी है, अगर सरकार किसानों के सिंचाई की सुचारू व्यवस्था कर दे तो मध्यप्रदेश के किसान इतना अनाज पैदा कर सकते हैं कि आधा देश का पेट भर जाए।
यहां के किसानों को गेहूं की फसल के अच्छे भाव नहीं मिल रहे, जबकि इस बार इंटरनेशनल मार्केट में गेहूं के रेट काफी तेज है, इसके बावजूद आज से 15 दिन पहले जो 2400 के रेट में गेहूं बिक रहा था, आज वह 1900 के आसपास बिक रहा है। किसान को सीधा 500 रुपए प्रति क्विंटल का नुकसान हो रहा है और यही हाल चने की फसल का भी है। इस प्रकार की जो स्थितियां पैदा हो रही है इसके लिए हम खातेगांव क्षेत्र के किसानों के साथ बहुत जल्द बातचीत शुरू करेंगे उनकी समस्याओं को जानेंगे और उन्हें दूर करने के लिए सरकार से बात करेंगे। अगर सरकार नहीं वमानी तो आंदोलन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *