– हर्षोंल्लास से मनाई संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती
टोंकखुर्द (विजेंद्रसिंह ठाकुर)। जन अभियान परिषद द्वारा संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर व्याख्यान माला का आयोजन ग्राम चौबाराधीरा के पंचायत भवन में किया गया। सर्वप्रथम बाबा साहेब के चित्र पर उपस्थित अतिथिगण ने माल्यार्पण किया। मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र पाटीदार, विशेष अतिथि जनपद पंचायत टोंकखुर्द के पीसीओ पंकज श्रीवास्तव, उप सरपंच जितेंद्र गहलोत, भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष लोकेंद्र टांक, भाजपा जिला अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष संदीप चौहान, वरिष्ठ पत्रकार निर्भयसिंह कराड़ा, मानसिंह सुखसगर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत चौबाराधीरा के सरपंच देवीसिंह कुशवाह ने की। मुख्य अतिथि श्री पाटीदार ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहेब ने सदैव समाज के शोषित, वंचित एवं पीड़ितों के हक के लिए लड़ाई लड़ी एवं अन्याय के विरूद्ध अपनी आवाज को बुलंद किया। वे चाहते थे कि समाज का प्रत्येक वर्ग शिक्षित हो और शिक्षा के माध्यम से सभी को समान अवसर प्राप्त हो। बाबा साहेब समानता के पक्षधर थे। आभार प्रदर्शन ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति चौबारधीरा के अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा किया। यह जानकारी जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक मोहनसिंह परिहार ने दी।
Leave a Reply