,

गर्मी में पक्षियों की चिंता, किया दाना-पानी का इंतजाम

Posted by

Share

देवास। वर्तमान में भीषण गर्मी के चलते जहां मनुष्य जीवन प्रभावित हो रहा है। वही पशु-पक्षियों के जीवन पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। पक्षी दाना-पानी के लिए बेहाल हो रहे हैं। ऐसे में पक्षी यहां-वहां भटक रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता अमितराव पवार ने कहा कि वे अपने घर पर नियमित रूप से कई सालों से पक्षियों के लिए दाना एवं पानी की व्यवस्था करते आ रहे हैं। इसकी शुरुआत दादाजी स्व. गणपतराव पवार सा. ने लगभग 70-80 सालों पूर्व की थी, जो आज भी नियमित रूप से जारी है। उन्होंने सभी शहरवासियों से अपने-अपने घरों की छत, आंगन पर पक्षियों के लिए दाने एवं पानी के लिए सकोरे रखने का आह्वान किया है, जिससे पक्षियों को सुविधा मिलेगी। साथ ही खुद व्यक्ति भी इस कार्य से पुण्य कमा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *