बेहरी। बीती रात 9 बजे बेहरी निवासी प्रकाश बागवान एवं अपनी बुआ के लड़के आकाश बागवान निवासी टप्पा के साथ मोटरसाइकिल से बागली से बेहरी जा रहे थे, तभी गांव के समीप खड़े ट्रैक्टर से उनकी बाइक टकरा गई। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों को बागली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए ग्रामीणों की मदद से लाया गया। दोनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दुख की लहर छा गई। बताया जाता है कि दोनों की उम्र लगभग 19 वर्ष की थी। बागली स्वास्थ्य केंद्र पर पीएम कर दोनों के शव परिजन सौंप दिए गए। मृतक प्रकाश बेहरी निवासी रूपसिंह बागवान का पुत्र था तथा दूसरा उनकी बहन का पुत्र था। प्रकाश का अंतिम संस्कार बेहरी मुक्तिधाम पर किया, दूसरे का उसके गांव टप्पा में किया गया।
बेहरी मुक्तिधाम पर अंतिम यात्रा में ग्रामीणों के अलावा समाज के लोग शामिल हुए।
Leave a Reply