राज्य स्तर पर जैद पठान ने जीता रजत पदक

Posted by

Share

देवास। देवास कॉरपोरेशन एथलेटिक एसोसिएशन के कोच अनुपम टोप्पो ने जानकारी देते हुए बताया कि 18वीं इंटर डिस्ट्रिक यूथ चैंपियनशिप का अयोजन भोपाल में 18 फरवरी को टीटी नगर स्टेडियम में किया गया। इसमें देवास कॉरपोरेशन की ओर से भाग लेते हुए जैद पिता जाहिद पठान ने 110 मीटर बाधा दौड़ 17 सेकंड में पूर्ण कर द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता। जैद पठान पूर्व में भी पटना में आयोजित इंटर डिस्ट्रिक यूथ नेशनल में भाग ले चुके हैं। टेक्निकल समस्या के कारण राष्ट्रीय प्रतियोगिता में डिस्क्लीफाई हो गए पर निराश ना होते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीतकर शानदार उपलब्धि हासिल की।राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सफलता के आधार पर जैद का चयन 9 मार्च से कर्नाटक में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय यूथ अंडर 18 नेशनल चैंपियनशिप हेतु मध्यप्रदेश की टीम का चयन किया जाएगा। जैद पठान के अतिरिक्त कमल चौहान 800 मीटर दौड़ में कांस्य पदक, शुभम राजपूत 400 मीटर दौड़ में कांस्य पदक विजेता रहे। उनकी सफलता पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, देवास कॉरपोरेशन अध्यक्ष जितेंद्रसिंह गौड़, सचिव मनोज सिंह, खेल अधिकारी हेमंत सुवीर, रेणु सिंह, अशीष मसीह, अजयसिंह राठौड़, सुभाष पेंटर, असलम मंसूरी ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *