सीवरेज कनेक्शन नहीं होने पर अब होगी चालानी कार्रवाई

Posted by

Share

सीवरेज कनेक्शन को लेकर आयुक्त ने किया निरीक्षण
देवास। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 अन्तर्गत नगर निगम द्वारा की जा रही तैयारी के मद्देनजर आयुक्त विशालसिंह चौहान ने सहायक कलेक्टर एवं निगम अपर आयुक्त टी. प्रतीकराव के साथ इटावा बस स्टैंड के समीप नाले व लक्ष्मण नगर में स्थित नाले सहित गजरा गियर्स चौराहा का निरीक्षण किया। नाले में मिलने वाले सीवरेज के पानी को रोकने हेतु निगम कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा एवं इंजीनियर सौरभ त्रिपाठी को निर्देशित किया गया। गजरा गियर्स चौराहे के नाले के फूटपाथ पर अवैध रूप से रखी गई गाड़ियों को हटाने एवं चालानी कार्रवाई करने हेतु कहा गया। रोड के समीप हो रहे अतिक्रमण व दुकानों के शेडों को हटाने हेतु निर्देशित किया। गजरा गियर्स के सामने वाली गली में अनावश्यक रूप से पानी ढोल रहे रहवासियों को पानी नहीं ढोलने की समझाइश के बाद भी पालन नहीं करने पर चालानी कार्रवाई के निर्देश भी दिए। इसके बाद भी अगर सुधार नहीं होता है तो नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाने हेतु संबंधित इंजीनियर को निर्देशित किया। लक्ष्मण नगर नाले से लेकर भोलेनाथ तक जा रहे नाले के पास जितने भवन आ रहे हैं, उनमें से जिन घरों के रहवासी सीवरेज कनेक्शन नहीं करवा पाए हैं, उनके तत्काल सीवरेज कनेक्शन करवाने के साथ ही कनेक्शन नहीं करवाने की दशा में चालानी कार्यवाही के निर्देश के साथ ही सीवरेज का पानी नाले में आ रहा था, उसे तत्काल बंद करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *