देवास। जिले में 6 फरवरी को 53 गांवों में विकास यात्रा निकाली जाएगी। देवास विधानसभा क्षेत्र की मधुबन कॉलोनी, महाकाल कॉलोनी और ग्राम नौसराबाद में सुबह 10 बजे से विकास यात्रा निकाली जाएगी। विकास यात्रा में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया जाएगा। सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा ग्राम कुलाला, सुरमाखेड़ी, मिर्जापुर, भुलाईखुर्द, धारूखेड़ी, सादीखेड़ा, राजोदा, सिकखेड़ी, कांकड़दा, महुड़ी, बुनाई, बोलासा, जंगीपुर, पीपल्याखुर्द, नाराना और बुधनगांव में सुबह 10 बजे से निकाली जाएगी। विकास यात्रा में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया जाएगा।
हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा खटांबा, गुर्जरबापच्या, पितावली, कानकुंड, पितावली, आक्या, बरखेड़ी, बरेखेड़ा, नायताबपचा, खेताखेड़ी, राजौदा, बालौदा, लसुड़िया नजदीक, भानगढ़, गोरोडिया भील और धामंदा में सुबह 10 बजे से निकाली जाएगी।
बागली विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा खेड़ाखाल, देवासिया, धनतालाब, चंद्रकेसर, बौरान्या, करोन्दिया, बडी, आगुर्ली, बेड़ामऊ, बामनखेड़ी, पोलाय, मातमौर, पिपल्याजान, पिपल्यासाहब, अमरपुरा, माकड़िया, चापड़ा और गुराड़ियाकलां में सुबह 10 बजे से निकाली जाएगी।
Leave a Reply