मगध प्रिसीजन ने बनाई भारत की पहली आधुनिक कोल्ड रोलिंग मिल

Posted by

  • लोहे की मोटी शीट को जरूरत के मुताबिक कर देगी कम
  • मेक इन इंडिया की तर्ज पर निर्मित मशीन तुर्की में होगी निर्यात, स्थानीय इंजीनियरों की टीम करेगी असेंबल

देवास। इंडस्ट्रीयल एरिया देवास में स्थित मगध प्रीसिजन एक्यूप्मेंट लिमिटेड ने देश की पहली आधुनिक कोल्ड रोलिंग मिल इकाई का निर्माण किया है। यह मिल मोटे लोहे की शीट को ग्राहक की जरूरत के मुताबिक उसकी मोटाई को समायोजित कर सकती है। देवास शहर के लिए गौरव की बात है कि यह मशीन तुर्की देश में निर्यात होगी। इसे तुर्की देश पहुंचाने में लगभग डेढ़ माह लगेंगे। स्थानीय इंजीनियरों की टीम इसे तुर्की में असेंबल करेगी।

शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में कंपनी के पारीजात शर्मा एवं रोलिंग मिल से संबंधित सलाहकार कनाडा के डॉ. जलाल बिगलुल ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत की पहली आधुनिक कोल्ड रोलिंग मिल देवास इकाई में बनाई गई है। इस मील की खासियत यह है कि मोटे लोहे की शीट को ग्राहक की जरूरत के अनुकूल उसकी मोटाई को समायोजित कर सकती है। इस मशीन में छह हाई रिवर्सिबल रोल का उपयोग किया गया है, जिससे यह लोहे कि मोटाई कम करने में सक्षम होती है। इसे सीएनसी के माध्यम से ऑपरेट किया जाता है, जिससे आप मोटाई को ऑटोमेटिक नियंत्रण कर सकते है। इस मशीन को बनाने में 12 महीने का समय लगा एवं संपूर्ण मशीन का कुल वजन लगभग 500 मेट्रिक टन है। यह मशीन अपने आप में भारत में निर्मित पहली मशीन है, जो पूर्णत: मेक इन इंडिया की तर्ज पर बनाई गई है। मशीन का निरीक्षण करने के लिये कनाडा यूरोप से इंजीनियर आए थे, जो इस मशीन को देखकर पूर्णत: संतुष्ट हुए। यह मशीन तुर्की देश के लिए देवास से निर्यात होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *