देवास। पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह द्वारा जिले में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए थे। अवैध रूप से मवेशी परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए एक संदिग्ध ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचईई 1732 को रोकने पर चालक ट्रक लेकर भागा, तो बीएनपी पुलिस पीछा करते हुए बायपास पहुंची, जहां पर आरोपी ट्रक चालक कोहरे का फायदा उठाकर ट्रक छोड़कर भाग गया। ट्रक को चेक करने पर डबल पार्टीशन में नीचे-ऊपर पशुओं को ठुसठुस कर भरा हुआ पाया। ट्रक के कैबिन को चेक करने पर चालक सीट के पीछे दो सफेद प्लास्टिक की कैन 35-35 लीटर की भरी हुई मिली, जिनमें कच्ची शराब करीब 70 लीटर कीमती 7000 रुपये की मिली। ट्रक में भरे मवेशियों को नगर निगम की टीम की सहायता से नगर निगम द्वारा संचालित शंकरगढ़ पहाड़ी पर बनी गोशाला में छोड़ा गया। अज्ञात ट्रक के चालक के विरुद्ध बैंक नोट प्रेस पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया तथा अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश इजारदार के निर्देशन में सउनि राजेश नायला, प्र. आर विवेक मंडलोई, स्मित यादव, रशीद खान की उल्लेखनीय भूमिका रही।
अवैध रूप से मूक पशुओं को क्रूरतापूर्वक परिवहन करते हुए ट्रक जब्त, पशुओं को गोशाला में छोड़ा
Posted by
–
Leave a Reply