– राष्ट्र कल्याण के लिए बच्चों ने दी यज्ञ में आहुतियां
देवास। मक्सी रोड तुलजा विहार काॅलोनी में स्थित सतपुड़ा एकेडमी में गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। अतिथियों ने मां सरस्वती के पूजन के साथ ही ध्वजारोहण किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व न्यायाधीश यशवंतसिंह परमार, सेवा भारती जिला सचिव डॉ. अश्विन दुबे, संस्था संस्थापक रायसिंह सैंधव ने भारतमाता एवं मां सरस्वती का पूजन-अर्चन कर दीप प्रज्वलित किया। अतिथियों ने ध्वजारोहण कर बच्चों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। संस्था संचालक भानुप्रतापसिंह सैंधव व प्राचार्य अमित तिवारी ने अतिथियों का पुष्पमाला, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित प्रस्तुतियां दीं। सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। मां सरस्वती के जन्मोत्सव बसंत पंचमी पर्व पर पं. मयंक त्रिवेदी के आचार्यत्व में बच्चों ने मां सरस्वती का विधिवत पूजन कर आशीर्वाद लिया। मंत्रोच्चार के बीच यज्ञ में आहुतियां दीं।
इस अवसर पर बच्चे भारतमाता, मां सरस्वती एवं महापुरुषों की वेशभूषा में आए, जो आकर्षण का केंद्र रही। मुख्य अतिथि पूर्व न्यायाधीश श्री परमार ने अपने उद्बोधन में बच्चों को राष्ट्र के प्रति सजग रहने व महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण, अभिभावक उपस्थित थे।
Leave a Reply