शिप्रा (राजेश बराना)। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में वार्षिकोत्सव अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत क्षिप्रा के सरपंच विश्वास उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी ने की। विशेष अतिथि ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष शंकरलाल पटेल एवं सलीम शेख थे। दीप प्रज्वलन के साथ प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग ग्रामीण युवा केंद्र देवास द्वारा राज्य स्तरीय, संभाग स्तरीय, जिला स्तरीय खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का प्रणाम पत्र और मेडल देकर सम्मान किया गया।
प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी, खेल युवा कल्याण विभाग व ग्रामीण युवा केंद्र क्षिप्रा समन्वय यूनुस खान, सलीम शेख, कैलाशचंद्र सोनी, साबिर शेख, अर्जुनसिंह मालवीय, बद्रीलाल मंडलोई, बाबूलाल पटेल, जितेंद्र मालवीय, मोहम्मद रिजवान, नानूराम वर्मा, सनी यादव, जावेद खान, रजनीश मलतारे, प्रवीण आशापुरे, दीपक परिहार, मनीष दीक्षित, विशेष बैरागी, जसवंत रावत, नीलिमा शाह, रेखा सिंह, राजश्री चिंचोलीकर सहित समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कृष्णकांत शर्मा के मार्गदर्शन में 4 बालिकाओं ने किया।
आभार ग्रामीण युवा केंद्र शिप्रा के खेल प्रभारी राजेश बराना प्रजापति ने माना।
Leave a Reply