देवास। संभाग स्तरीय सीएम कप एथलेटिक प्रतियोगिता का अयोजन उज्जैन में किया गया। इसमें देवास कॉरपोरेशन एथलेटिक एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने बालक वर्ग की सभी दौड़ जीतकर इतिहास रचा।
एसोसिएशन के कोच अनुपम टोप्पो ने जानकारी देते हुए बताया कि
100 मीटर दौड़ में दुर्गाप्रसाद सोनी प्रथम, 200 मीटर दौड़ में एलकार यादव द्वितीय, 400 मीटर में हर्षित गौर प्रथम, 1000 मीटर में कमल सोलंकी प्रथम स्थान पर रहे। इसके अतिरिक्त मंगला राजपूत 100 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान पर रही। पहली बार किसी संभागीय प्रतियोगिता की सभी दौड़ में देवास के खिलाड़ियों का दबदबा रहा है। इस प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त खिलाड़ियों को भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय सीएम कप प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु उज्जैन संभाग की टीम में शामिल किया जाएगा। खिलाडियों ने देवास में सिंथेटिक ट्रैक की मांग की है।
देवास कॉरपोरेशन के खिलाड़ियों की ऐतिहासिक जीत पर देवास कॉरपोरेशन के अध्यक्ष जितेंद्रसिंह गौड़, सचिव मनोजसिंह, खेल अधिकारी हेमंत सुवीर, खेल विभाग कोच रेणु सिंह, अशीष मसीह, अजयसिंह राठौड़, सुभाष पेंटर, असलम मंसूरी, शुभम पटेल आदि ने हर्ष व्यक्त किया।
Leave a Reply