टीएलएम मेला: शिक्षकों ने मेहनत से तैयार की उत्कृष्ट शैक्षणिक सामग्री

Posted by

देवास। राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश अनुसार जिला शिक्षा केंद्र देवास द्वारा शासकीय नारायण विद्या मंदिर क्रमांक एक में संकुल स्तरीय टीएलएम मेले का आयोजन किया गया। जनशिक्षक वर्षासिंह नेगी ने बताया कि शैक्षणिक सहायक सामग्री मेले का शुभारंभ राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल से देवास जिले की प्रभारी अधिकारी नेहा मैडम, डीपीसी देवास प्रदीप जैन, एपीसी विकास महाजन, मुकेश निगम, बीआरसी किशोर वर्मा, संकुल प्राचार्य राजेंद्रकुमार खत्री, जनशिक्षक सहज सरकार की उपस्थिति में हुआ। मेले में जन शिक्षा केंद्र अंतर्गत समस्त प्राथमिक, माध्यमिक एवं एकीकृत शालाओं के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा वेस्ट से बेस्ट आधारित शैक्षणिक सहायक सामग्री का निर्माण किया गया। शैक्षणिक सामग्री देखकर जिला ओआईसी मैडम ने प्रशंसा करते हुए कहा कि संकुल स्तरीय मेला अपनी भव्यता लिए हुए, जिला स्तरीय मेले के रूप में प्रदर्शित हो रहा है। मेले में सम्मिलित की गई शैक्षणिक सहायक सामग्री उत्कृष्ट प्रकार की प्रतीत हो रही है। शिक्षकों द्वारा बहुत ही मेहनत से इसे तैयार किया गया है और बच्चे भी इसका प्रयोग बड़ी आसानी से कर पा रहे है। डीपीसी देवास प्रदीप जैन ने कहा कि सभी टीएलएम सामग्री जिला स्तर पर प्रदर्शित हो ऐसे प्रयास किए जाएंगे, साथ ही वीडियोग्राफी के माध्यम से शिक्षकों के अच्छे कार्यों को प्रदर्शनी के रूप में संकलित कर राज्य शासन को भेज लकर प्रोत्साहित किया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का चंदन तिलक लगाकर एवं पुष्प मालाओं से स्वागत जन शिक्षक श्रीमती नेगी ने किया। शासकीय माध्यमिक विद्यालय अमरपुरा, माध्यमिक विद्यालय सिया, माध्यमिक विद्यालय आनंदपुर डूंगरिया, माध्यमिक विद्यालय बड़ा मालसापुरा, माध्यमिक विद्यालय राजोदा, माध्यमिक विद्यालय भानगढ़, माध्यमिक विद्यालय बरखेड़ा कोतापाई, माध्यमिक विद्यालय नायता बापचा, माध्यमिक विद्यालय आंंक्या, माध्यमिक विद्यालय सिंधी क्रमांक 4, माध्यमिक विद्यालय कन्या नूतन, प्राथमिक विद्यालय उर्दू क्रमांक 5, प्राथमिक विद्यालय रहमान नगर, प्राथमिक विद्यालय भाटिया स्टैंड, प्राथमिक विद्यालय बरखेड़ी, प्राथमिक विद्यालय खेताखेड़ी, प्राथमिक विद्यालय सियापुरा, प्राथमिक विद्यालय गद्दूखेड़ी, प्राथमिक विद्यालय छोटा मालसापुरा, प्राथमिक विद्यालय बड़ा मालसापुरा, प्राथमिक विद्यालय जसोदगढ़, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा शैक्षणिक सहायक सामग्री का प्रदर्शन कर संकुल स्तरीय टीले मेले में बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी उपरांत निर्णायक मंडल प्रमुख कैलाशचंद गुप्ता, मुकेश निगम द्वारा ब्लॉक स्तर पर चयनित शिक्षकों के शैक्षणिक सहायक सामग्री के नाम सुझाए गए। आगामी 20 जनवरी को विकासखंड स्तरीय शैक्षणिक सहायक सामग्री मेले का आयोजन संपन्न किया जाएगा। संकुल प्राचार्य श्री खत्री ने आभार माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *