तकनीकी शिक्षा से हमारा देश उन्नति करेगा- डीपीसी जैन

Posted by

Share

देवास। तकनीकी शिक्षा से हमारा देश उन्नति करेगा। हमारे बच्चे देश का उज्जवल भविष्य हैं। इन्हें हर संभव ज्ञान तकनीक प्रदान की जाएगी। यह विचार नवागत डीपीसी प्रदीप जैन ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रकट किए। जन शिक्षक आतिश कनासिया ने बताया कि शासकीय नूतन हायर सेकंडरी स्कूल में विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल प्राचार्य विष्णु वर्मा ने की। विशेष अतिथि एपीसी मुकेश निगम एवं सुजीत कुमार थे। इस प्रदर्शनी में संकुल के इटावा, क्रमांक 9, बीएनपी, लोहारी, रूपाखेड़ी, मेंढकीचक, आवास नगर एवं महाकाल कॉलोनी के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने अपने मॉडल प्रस्तुत किए। श्री वर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों की प्रतिभा निखरती है और उन्हें प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम का संचालन महेश सोनी व मुख्तार आलम कुरैशी ने किया। आभार जनशिक्षक नरेंद्रसिंह नरवरिया ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *