डीएफओ पीएन मिश्रा ने शंकरगढ़ की पहाड़ी पर लिखी सुंदर कविता
बायपास स्थित शंकरगढ़ की पहाड़ी को हराभरा बनाने में प्रशासन लगातार कार्य कर रहा है। वन विभाग इसमें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। वो सुबह कभी तो आएगी… इस शीर्षक से डीएफओ पीएन मिश्रा ने एक सुंदर कविता रची है। इसमें उन्होंने इस पहाड़ी की सुंदर परिकल्पना की है। एक ऐसी पहाड़ी जो पूर्ण रूप से हरियाली से भरपूर हो, जहां चिड़ियां चहचहाती हो, तरह-तरह के फूल जिसकी सुंदरता में वृद्धि कर रहे हो।
प्रस्तुत है डीएफओ श्री मिश्रा द्वारा रचित कविता—-
वो सुबह कभी
तो आएगी
हँसते होंगे बच्चे
बड़ों के चेहरे पे
लाली आएगी
देवास की शान
शंकरगढ़ बनेगा
सबकी पहचान
वो सुबह कभी
तो आएगी
हरियाली होगी
सब ओर…।
पेड़ों पर छोटी-छोटी
चिड़िया चहचहाएंगी
वर्ष भर रहेगा पानी
भरेंगे कुंड और फूलों
की घाटी भी बन जाएगी।
वो सुबह कभी
तो आएगी…।
शंकरगढ़ की
पहाड़ी देवास की
शान बन जाएगी ।।
Leave a Reply