नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1 के सन 1967 बेच के छात्रों ने किया संस्था का भ्रमण

Posted by

देवास। छात्र का अपने विद्यालय से एक अटूट संबंध होता है। वे किसी भी पद पर पहुंच जाएं, कहीं पर भी हो अपने छात्र जीवन एवं विद्यालय की यादें हमेशा मन: स्मृति में जीवित रहती है। अपनी इन्हीं यादों को तरोताजा करने के उद्देश्य से श्री नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1 देवास के सन 1967 में उत्तीर्ण होकर संस्था से निकले पूर्व छात्रों ने विद्यालय का भ्रमण किया एवं छात्र जीवन की स्मृतियों को पुनः जीवंत किया। शिक्षा महाविद्यालय से सेवानिवृत्त हुए पूर्व प्राचार्य विजय श्रीवास्तव ने अपने साथियों अभय मेहता देवास किर्लोस्कर से रिटायर्ड, रमेश सोनी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सुनील सुपेकर नासिक प्रोफेसर, मोहनसिंह ठाकुर इंदौर बैंक ऑफ बड़ौदा, महेश बिंदल देवास जनता बैंक, अजय पुराणिक इंदौर एजीएम स्टेट बैंक, रमेश दुबे भोपाल भेल, कोमल राव बोराडे इंदौर बैंक ऑफ बड़ौदा, महेश तिवारी, दिलीप मेहता ने विद्यालय की कक्षाओं, प्रयोगशालाओं एवं पुस्तकालय का अवलोकन किया। जिस कक्षा में पढ़ते थे, उस कक्षा में जाकर बेंच पर बैठे एवं आनंद लिया। इन सभी ने 1966-67 में हायर सेकंडरी पास की थी। ये सब अब रिटायर्ड हैं। अपनी मातृ संस्था में आकर सभी आनंदित हुए। उस समय के शिक्षकों और घटनाओं को याद किया। अवलोकन करने के बाद स्कूल की वर्तमान व्यवस्था और अनुशासन की प्रशंसा करते हुए संस्था के विकास में सभी ने सहयोग करने इच्छा व्यक्त की। इस अवसर पर संस्था के प्रभारी प्राचार्य कैलाशचन्द्र गुप्ता ने विद्यालय की सतत प्रगति के विषय में जानकारी दी। सभी पूर्व छात्रों का विद्यालय आगमन पर संस्था के शिक्षक मिर्जा मुशाहिद बैग ने स्वागत किया एवं संस्था, छात्र हित में सुझाव एवं मार्गदर्शन देने का अनुरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *