तुलसी पूजन दिवस: तुलसीजी की शोभा यात्रा प्रभात फेरी के साथ निकाली

Posted by

Share

– खेड़ापति मंदिर में किया तुलसी के 251 पौधे का वितरण
– जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को किए तुलसी के गमले भेंट
देवास। महाप्रसादजननी, सर्वसौभाग्यवर्धनी, आधिव्याधिहरा नित्यं तुलसी त्वं नमोस्तुते।।

श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वावधान में महिला उत्थान मंडल द्वारा युवा सेवा संघ के सहयोग से तुलसी पूजन दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी, विधायक गायत्री राजे पवार, पैलेस प्रतिनिधि श्री जगताप, जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रभात कुमार मिश्रा, नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान, ट्रेजरी ऑफिसर नेहा कलचुरी, अपर कलेक्टर महेंद्रसिंह कवचे आदि को तुलसी के गमले तथा भागवत गीता आदि आश्रम के साहित्य भेंट किए गए।

इसके पूर्व खेड़ापति मंदिर में 251 तुलसी के पौधे मुख्य अतिथि भाजपा अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल तथा अतिथि पूर्णिमा खंडेलवाल द्वारा नागरिकों को श्रद्धापूर्वक भेंट किए गए। साथ ही ऋषि प्रसाद पत्रिका तथा प्रसादी का वितरण भी किया गया। सुबह 7 से मंगलमय प्रभात फेरी, तुलसी शोभायात्रा के रूप में तहसील चौराहा लखनभाई जलेबी वाले के यहां से प्रारंभ की गई। यहां पर महा संकल्प करके तुलसी पूजन भी किया गया। शोभायात्रा एमजी रोड, नावेल्टी चौराहा, अलंकार मार्केट, जवाहर चौक, नयापुरा, शालिनी रोड, सुभाष चौक, लाला लाजपत राय मार्ग होते हुए खेड़ापति मंदिर पर संपन्न हुई। फ्लैक्स से सजी हुई गाड़ी में साउंड सिस्टम से भजन-कीर्तन के साथ तुलसी महिमा एवं गुरुदेव बापूजी का संदेश का प्रसारण हुआ।

उक्त जानकारी देते हुए महिला उत्थान मंडल अध्यक्ष श्यामा जोशी ने बताया कि विश्वव्यापी तुलसी पूजन कार्यक्रम अनुसार देवास में भी 3 दिसंबर से विद्यालयों, सार्वजनिक मंदिरों तथा विभिन्न कॉलोनी में साधकों के घर पर तुलसी पूजन कार्यक्रम लगातार जारी रहा। युवा सेवा संघ अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल ने बताया कि 14 फरवरी को मनाया जा रहे मातृ-पितृ पूजन दिवस के कार्यक्रम देवास में जनवरी के द्वितीय पखवाडे से प्रारंभ हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *