संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने पकौड़े तलकर जताया अपना विरोध

Posted by

  • दो सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल जारी, स्वास्थ्य सेवाएं हो रही प्रभावित

कन्नौद (आशिक माचिया)। ब्लाॅक के संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल जारी है। उनकी 2 सूत्रीय मांग 10 दिन होने पर भी प्रदेश सरकार द्वारा पूर्ण नहीं की गई। इस पर सरकार के विरूद्ध शासकीय अस्पताल परिसर में स्वास्थ्यकर्मियों ने पकौड़े तलकर अपना विरोध जताया।

आंदोलनरत स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि सभी संविदाकर्मियों को नियमित किए जाने एवं एनएचएम से बाहर किए गए सभी स्वास्थ्यकर्मियों को वापस लिए जाने की मांग पूर्ण नहीं होने तक हमारी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। इस अवसर पर कन्नौद संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. राजकुमार बारवाल, दिनेश शर्मा, राशिद खान, डॉ. सोनल पालीवाल, डॉ. गोविंद पटेल, प्रदीप पवार, नंदलाल परमार, सुषमा विश्वकर्मा, आशियाना खान, ज्योति चौहान, दामिनी, ज्योति खोड़े आदि स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद थे। गौरतलब है कि कन्नौद ब्लाॅक के ग्रामीण अंचल में स्थित 14 उप स्वास्थ्य केंद्रों पर पदस्थ संविदा स्वास्थ्यकर्मी एएनएम एवं सीएचओ के हड़ताल पर होने के चलते वहां पर ताले लगे होने के कारण उक्त उप स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं को होने वाला टीकाकरण एवं मरीजों को देखने का कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *