– नगर निगम आयुक्त ने 24 घंटे में एलईडी जमा नहीं करवाने पर एफआईआर की दी चेतावनी
देवास। नगर निगम के प्रकाश विभाग में आगामी दिनों में संभावित क्रय की जाने वाली एलईडी लाइट संबंधित कान्ट्रेक्टर ने सेंपल के रूप में नगर निगम के प्रकाश विभाग में प्रदाय की थी। इन्हें जांच के पश्चात खरीदना था, लेकिन गुरुवार को वार्ड क्रमांक 22 के पार्षद प्रतिनिधि रूपेश वर्मा, वार्ड छह के पार्षद प्रतिनिधि प्यारे मियां पठान एवं वार्ड 11 के निगम प्रतिपक्ष नेता व पार्षद प्रतिनिधि राहुल पवार शहर में लगने वाली एलईडी के सैंपल 15 नग बगैर प्रकाश विभाग स्टोर कीपर की सहमति से अनाधिकृत रूप से उठाकर ले गए। मामले में आयुक्त ने तीनों पार्षद प्रतिनिधियों को नोटिस देकर 24 घंटे में ये एलईडी प्रकाश विभाग में जमा करने के लिए कहा है। दी गई समयावधि में एलईडी जमा नहीं करवाने पर संबंधितों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई के साथ पुलिस थाने में एफआईआर भी दर्ज की जाएगी।
पार्षद प्रतिनिधियों ने प्रकाश विभाग स्टोर से अनाधिकृत रूप से उठाई एलईडी
Posted by
–
Leave a Reply