– काटे जा रहे हैं बकायादारों के नल कनेक्शन
देवास। नगर निगम द्वारा संपत्तिकर, जलकर सहित अन्य करों के बकाया करदाताओं की सुविधा हेतु वार्डवार शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविर के माध्यम से करदाता अपने ही वार्ड में कर जमा करवा रहे हैं। इसके अंतर्गत बकाया जलकर की राशि जमा नहीं करने वाले करदाताओं के नल कनेक्शनों को विच्छेद करने की कार्रवाई भी की जा रही है। शनिवार को वार्ड क्रमांक 1 के जैतपुरा में व वार्ड 28 की कर्मचारी कॉलोनी में जलकर की राशि बकाया होने पर नल कनेक्शनों को विच्छेद करने की कार्रवाई की गई। 19 व 20 दिसंबर को वार्ड 45 के नागदा चौक पर, 21 दिसंबर को वार्ड क्रमांक एक में शासकीय स्कूल के पास, 22 दिसंबर को ब्राह्मणखेड़ा हनुमान मंदिर के पास एवं वार्ड 12 में चाणक्यपुरी स्थित बंद पानी की टंकी के पास शिविर आयोजित किए जाएंगे। आयुक्त विशालसिंह चौहान ने करदाताओं से अपील की है कि वे अपने बकाया करों को समय पर जमा करवाकर कुर्की एवं नल कनेक्शन विच्छेद जैसी अप्रिय कार्रवाई से बचे।
Leave a Reply