- गार्डन के बाहर नाली की सफाई कर उसे ढंकने के निर्देश भी दिए
देवास। एक पौधा हम भी लगाएं अभियान के तहत नगर निगम संपूर्ण वार्डों में पौधारोपण करवा रहा है। इसके अंतर्गत शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 12 के राजाराम नगर में स्थित सीताराम वाटिका में सभापति रवि जैन ने पार्षद राजेश यादव के साथ पौधारोपण किया। इस अवसर पर सभापति ने कहा कि गार्डन में लगे पीपल की रहवासी पूजा करते हैं। इसके आसपास गोल बाउंड्री कर चबूतरे का निर्माण करें, साथ ही गार्डन के आसपास की खुली नाली की सफाई करवाकर उसे ढंकने के निर्देश निगम उद्यान विभाग प्रभारी दिनेश चौहान, उपयंत्री विजय जाधव को मौके पर ही दिए।
इस अवसर पर सभापति जैन ने कहा कि एक पौधा हम भी लगाएं अभियान के अंतर्गत सभी वार्डों में पौधारोपण किया जा रहा है। वायु गुणवत्ता में देवास शहर संपूर्ण भारत में प्रथम स्थान पर आया है, जिसे बनाए रखने के लिए वार्डों में पौधारोपण किया जा रहा है। उन्होंने वार्डवासियों से भी अपील की है कि वे एक पौधा अवश्य लगाएं तथा उसकी देखभाल करें। इस अवसर पर वार्ड के प्रतापसिंह ठाकुर, देवेंद्र ठाकुर, हरि पटेल, सुनील पवार, केदार पटेल, गोविंद प्रजापति उपस्थित रहे।
Leave a Reply