,

यातायात के जो नियम है, वे हमारी सुरक्षा के लिए है-शिवहरे

Posted by

बागली। आदर्श माध्यमिक विद्यालय छतरपुरा में यातायात नियम के संबंध में लघु कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बागली नगर परिषद उपाध्यक्ष आरती विपिन शिवहरे, विशेष अतिथि के रूप में प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के प्रदेश सचिव सुनील योगी, छतरपुरा सरपंच जवाहर पाटीदार, पार्षद आरवा जुजर बोहरा, संस्था प्रभारी सुनील पाटीदार, शिक्षक हेमेंद्र शिवहरे, सत्यनारायण भाटी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष शिवहरे ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यातायात के जो भी नियम बनाए हैं, वह हमारी सुरक्षा के लिए है, उनका पालन करना जरूरी है। इसी श्रृंखला में सरपंच निर्मला जवाहर पाटीदार ने कहा कि रेड सिग्नल रुकने के लिए एवं ग्रीन सिग्नल चलने के लिए रहता है। इसका जीवन में भी पालन होना चाहिए। रेड सिग्नल मतलब खतरा, जहां भी हमें खतरा महसूस हो संभल जाना चाहिए और सुरक्षित समय देखकर हर काम में आगे बढ़ना जरूरी है। भूमिका प्रस्तावना उद्बोधन में प्रेस क्लब प्रदेश सचिव योगी ने बच्चों से उनके दुर्घटना के अनुभव पूछे और उनका उपचार भी उन्हीं से पूछा। सभी ने कहा सतर्कता रखते तो दुर्घटना नहीं घटती। छात्रा ज्योति, नंदनी, सेवंती, किरण, दीपिका, गोरी, सलोनी, श्रद्धा, आरती, रश्मि, अंतिमबाला आदि ने यातायात के संबंध में छोटे-छोटे स्लोगन बोलकर बताए और पालन करने का संकल्प लिया। विशेष अतिथि पार्षद बोहरा ने कहा की पैदल यात्रा करना भी यातायात में आता है। हमें कहीं भी जाते समय दाएं-बाएं देखकर और सामने देखकर आगे बढ़ना चाहिए। विशेषकर वाहनों से भरी सड़कों पर संभलकर चलेंगे तो दुर्घटना नहीं घटेगी। शिक्षक हेमेंद्र शिवहरे ने आभार व्यक्त करते हुए हेलमेट का उदाहरण बताते हुए कहा कि उनकी जान हेलमेट की वजह से बची है। शिक्षक सत्यनारायण भाटी ने यातायात नियमों का पालन करने की शपथ बच्चों को दिलवाई। अतिथियों का स्वागत संस्था प्रभारी सुनील पाटीदार ने करते हुए कहा कि आने वाले समय में स्कूल परिसर में यातायात सूचक स्लोगन लिखे जाएंगे, ताकि बच्चे आते-जाते स्लोगन देखकर यातायात नियम को याद रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *