खेलप्रेमियों ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
कन्नौद (आशिक माचिया)। बुधवार को स्थानीय न्यू गोल्डन फुटबॉल स्पोर्ट्स क्लब, यंग स्टार फुटबॉल क्लब, एकता क्रिकेट क्लब एवं स्वामी विवेकानंद बालीवाल क्लब कन्नौद के खिलाड़ियों एवं नगर के खेल प्रेमियों ने मिलकर न्यू गोल्डन ग्राउंड पत्थर वाला स्कूल के खेल मैदान पर नवीन प्रस्तावित सीएम राइज स्कूल भवन को अन्यत्र स्थान पर परिवर्तन किए जाने की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम का ज्ञापन एसडीएम अभिषेक सिंह को सौंपा। ज्ञापन में बताया कि नगर के मध्य स्थित उक्त खेल मैदान पर प्रतिवर्ष खेलों के आयोजन कराए जाते हैं। वर्तमान में भी यहां पर प्रतिदिन क्रिकेट, फुटबॉल, बालीबाल व अन्य खेल गतिविधियां संचालित होती है। यहां पर भवन निर्माण हो जाने से नगर का एकमात्र खेल ग्राउंड समाप्त हो जाएगा। ज्ञापन देते समय वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद प्रतिनिधि संजय शर्मा, पूर्व पार्षद संजय झांझोट, टोनी श्रोत्रिय, बब्बर बैस, अभिलाष, परवेज शेख, नरेंद्र धावरी आदि मौजूद थे।
Leave a Reply