बेहरी(हीरालाल गोस्वामी)। विगत दिनों नवोदय विद्यालय चयन हेतु राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा का आयोजन हुआ था। इस बार परीक्षा का स्तर बहुत कठिन था। ऐसी परिस्थिति में ग्राम पंचायत मुख्यालय बेहरी के निवासी स्व. जुगल किशोर के पुत्र मनीष का चयन नवोदय विद्यालय के लिए हुआ। शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय बेहरी परिसर में विशेष रूप से ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी काशीराम चौहान, सरपंच हुकम बछानिया, सचिव मनोज यादव, संस्था के शिक्षक प्रमोद उपाध्याय, प्रकाश चौहान, दोलत सावनेर, राहुल कोरी, शिक्षिका संगीता सावनेर आदि बालक को उत्साहित करने एवं अन्य बालकों को प्रेरणा देने के लिए एकत्रित हुए। गरीब मजदूर के पुत्र का चयन नवोदय में होने पर उक्त बालक का पुष्पहार से स्वागत करते हुए माता को बधाई दी गई और बालक के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
नवोदय विद्यालय में चयनीत बालक मनीष की व्यथा भी संघर्ष भरी है। उनके पिता का कैंसर बीमारी के बाद निधन हो गया था। माता ने मजदूरी करते हुए व सब्जी बेचकर उक्त बालक को इस मुकाम तक पहुंचाया। मनीष के पिता जुगल अमडावदिया का सपना उनकी धर्मपत्नी ने मेहनत मजदूरी करके पूरा किया।
धरतीपुत्र के पुत्र का चयन नवोदय विद्यालय में, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी व ग्रामीणों ने किया स्वागत
Posted by
–
Leave a Reply