प्रदर्शनी मेला (मीना बाजार) को 16 अक्टूबर तक बढ़ाया

Posted by

Share
  • विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में विजेताओं को महापौर ने किया सम्मानित

देवास। नगर निगम द्वारा कुशाभाउ ठाकरे स्टेडियम पर आयोजित 86वीं दशहरा कृषिकला एवं औद्योगिक प्रदर्शनी (मीना बाजार) के अंतर्गत विभिन्न खेलूकद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं उपविजेताओं को पुरस्कारों का वितरण महापौर गीता अग्रवाल द्वारा महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, प्रदर्शनी खेलकूद समिति अध्यक्ष रामचरण पटेल, उपनेता सत्तापक्ष भूपेश ठाकुर, मेयर इन काउंसिल सदस्य शीतल गेहलोत, जितेंद्र मकवाना, पार्षद महेश फुलेरी, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश मोदी, महेंद्र देशमुख, प्रवीण वर्मा, मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, वरिष्ठ नेता भरत चौधरी के साथ प्रदर्शनी मंच पर आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया। विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में फ्री स्टाइल एथलेटिक्स, सिंगल रोप पेअर, कैरम, कबड्डी, साफ्टबॉल, बास्केटबॉल, हैंडबाॅल, खो-खो, थ्रो-बाॅल, तैराकी, कराते, एथलेटिक्स, ट्रेक एंड फिल्ड, लांग जंप, शतरंज, टेबल टेनिस, बैडमिंटन सिंगल, बैडमिंटन डबल्स, जंप रोप आदि खेलों का आयोजन प्रदर्शनी के अंतर्गत किया गया। प्रतियोगिताओं के बालक एवं बालिकाओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के रूप में प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।

मंच पर मिसेस इंडिया अंजली बाधवानी का भी स्वागत अतिथियों द्वारा किया गया। विधायक गायत्री राजे पवार के निर्देशानुसार प्रदर्शनी (मीना बाजार) को 4 दिवस 16 अक्टूबर तक के लिए बढ़ाए जाने की घोषणा महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने की। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान खेलकूद प्रतियोगिता पदाधिकारी अनिल श्रीवास्तव, पंकज वर्मा, निगम सहायक आयुक्त मेला अधिकारी तुराब खान, सहायक नोडल मेला अधिकारी सौरभ त्रिपाठी, जितेंद्र सिसौदिया, विजय जाधव आदि सहित सैकड़ों खिलाड़ी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अरविंद त्रिवेदी ने किया तथा आभार नगर निगम जनसंपर्क अधिकारी उमेश चतुर्वेदी ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *