,

मेरे काश्मीर के सपने देखना बंद करो…पाकिस्तानी गर्म तवे पर हाथ सेंकना बंद करो….

Posted by

Share
  • ख्यात कवि हरिओम पवार ने देशभक्ति पर आधारित रचना सुनाई तो श्रोता हुए मंत्रमुग्ध
  • देशभर से आए रचनाकारों ने हास्य-व्यंग्य, वीररस की सुनाई रचना, अल सुबह तक डटे रहे श्रोता

देवास। नगर निगम द्वारा आयोजित 86वीं दशहरा कृषि कला एवं औद्योगिक प्रदर्शनी मीना बाजार में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन स्थानीय मल्हार स्मृति आडिटोरियम में किया गया। इसमें देशभर से आए ख्यात रचनाकारों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। रात 10 बजे से प्रारंभ हुआ कवि सम्मेलन अल सुबह तक चलता रहा।

मेरठ से आए वीर रस के कवि हरिओम पंवार ने देशभक्ति पर आधारित रचना सुनाकर श्रोताअों को आंदोलित कर दिया। उन्होंने जब स्वरबद्ध रचना सुनाई तो पूरे हाल में श्रोता लगातार तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन करते रहे। उन्होंने अपनी रचना में कहा ‘तालीबानों अपने घर में नाचों-कूदों खेल करो, जिससे चाहो जंग करो, जिससे चाहाें मेल करो, लेकिन मेरे काश्मीर के सपने देखना बंद करो…पाकिस्तानी गर्म तवे पर हाथ सेंकना बंद करो।’

कानपुर के हास्य व्यंगकार डॉ. सुरेश अवस्थी ने सामाजिक व्यवस्थाओं पर जमकर कटाक्ष किया। पारिवारिक बंटवारे पर उन्होंने अपनी रचना सुनाकर श्रोताओं को तालियां बजाने पर विवश कर दिया। उन्होंने बेटी-बहू के परिवार में महत्व को दर्शाते हुए कहा कि ‘वह घर, घर नहीं जंगल जिसमें बेटी या बहू नहीं होती…।’

बाराबंकी से गजेंद्र हिमांशु, देवास से देवकृष्ण व्यास, इंदौर से अमन अक्षर, मंदसौर से मुन्ना बैटरी, वाराणसी से प्रियंका राय ने गीत, गजल, हास्य व्यंंग्य, आेजस्वी रचनाओं को सुनाकर श्रोताअों को बांधे रखा। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का सबरस संचालन प्रसिद्ध कवि शशिकांत यादव ने किया।

नागरिक अभिनंदन किया-

इस अवसर पर प्रसिद्ध कवि हरिओम पवार का नागरिक अभिनंदन विधायक प्रतिनिधि श्रीमंत विक्रमसिंह पवार, सभापति रवि जैन, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, निगम मेयर इन काउंसिल सदस्य एवं अभा कवि सम्मेलन, मुशायरा समिति अध्यक्ष मुस्तफा अंसार एहमद हाथीवाले, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता मदन कहार, विजय पंडित, बहादुर मुकाती, पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल सिकरवार आदि ने किया। इस अवसर पर मेयर इन काउंसिल सदस्य जितेंद्र मकवाना, गणेश पटेल, धर्मेंद्रसिंह बैस, मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, महामंत्री मनीष सोलंकी, पार्षद प्रतिनिधि अजबसिंह ठाकुर, राहुल पंवार आदि सहित सैकड़ों श्रोता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *