यूनियन कार्बाइड के कचरे को जलाने से देवास सहित आसपास का क्षेत्र भी होगा प्रदूषित- कांग्रेस

Posted by

Share

Unions Carbide India Limited

– 26 दिसंबर को प्रदेश के सबसे प्रदूषित शहरों में देवास था पहले स्थान पर

देवास। यूनियन कार्बाइड के 337 टन जहरीले कचरे को जलाने के लिए भोपाल से पीथमपुर लाया जा रहा है। उक्त कचरे को जलाने के लिए पीथमपुर में विरोध हो रहा है। वर्ष 2015 में बतौर ट्रायल के तौर पर भाजपा सरकार ने 10 टन खतरनाक कचरे को पीथमपुर में जलाया था, जिसकी 40 टन राख को इंदौर के पीथमपुर में दफना दिया गया था। उससे करीब 8 किलोमीटर क्षेत्र का भूजल दूषित हो गया था। वही एक किलो कचरा जलाने का खर्च तीन हजार रुपए आया था। उस समय भी कचरा जलाने का विरोध पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर और वित्त मंत्री रहे जयंत मल्लया ने किया था। अब डॉ. मोहन यादव की सरकार ने निर्णय लिया है, कि 337 टन जहरीला कचरा पीथमपुर में जलाया जाएगा।

शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व कार्यकारी अध्यक्ष प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया, कि जब 10 टन जहरीला कचरा जलाने से 8 किलोमीटर का भूजल स्तर खराब हो सकता है तो फिर 337 टन जहरीले कचरा जलाने से 265 किलो मीटर का भूजल स्तर दूषित होगा, जिसमें शिप्रा नदी भी आ जाएगी। इसका असर देवास-उज्जैन और आसपास के क्षेत्र में रह रहे लाखों लोगों के जीवन पर पड़ना निश्चित है। ऐसे में यह जहरीला कचरा पीथमपुर में जलाने का कोई औचित्य नहीं है।

कांग्रेस नेताओं ने कहा, कि पहले ही देवास शहर सहित पूरा प्रदेश वायु प्रदूषण से जूझ रहा है। 26 दिसंबर को वायु की गुणवत्ता को लेकर जो परिणाम सामने आए हैं, उसमें प्रदेश के पांच सबसे प्रदूषित शहरों में पहले स्थान पर देवास रहा है, जहां एक्स यू आई 335 पर पहुंचा था। खराब वायु गुणवत्ता हार्ट या फेफड़ों के लिए हानिकारक है, लेकिन प्रदेश की मोहन यादव सरकार बढ़ते प्रदूषण को लेकर कोई कारगर कदम उठाने की बजाय प्रदूषण और बढ़े उसके लिए यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा पीथमपुर में जलाने का काम कर रही है।

Solar panels

कांग्रेस नेताओं ने कहा, कि विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को भोपाल से हटाकर पीथमपुर में जलाने के पीछे यूनियन कार्बाइड की बेशकीमती भूमि है, जिसे भूमाफिया हथियाना चाहते हैं। कांग्रेस पार्टी इस निर्णय का विरोध करती है और भाजपा सरकार से अनुरोध करती है कि यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा पीथमपुर में नहीं जलाया जाए। सरकार के इस निर्णय से इंदौर, उज्जैन, देवास सहित आसपास के लाखों लोगों के स्वास्थ्य पर निश्चित विपरीत असर पड़ेगा। यह सर्वे भवंतु सुखिन सर्वे संतु निरामया: के विपरीत होगा।

कांग्रेस ने मांग की है, कि सरकार इस संदर्भ में शीघ्र निर्णय लेते हुए, पीथमपुर में जहरीले कचरे को जलाने पर रोक लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *