आयुष्मान कार्ड के लिए रात 10 बजे तक चलेंगे शिविर

Posted by

Share

– सर्वर के स्लो होने से हितग्राहियों की सुविधा को देखते हुए लिया फैसला
देवास। नगर निगम सीमा क्षेत्र के सभी 45 वार्डों में आज आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर चल रहे हैं। ऐसे हितग्राही जिनके कार्ड नहीं बने हैं, उन्हें अपने ही वार्ड में कार्ड बनवाने के लिए सुविधा मिल रही है। शिविर का लाभ बड़ी संख्या में हितग्राही उठा रहे हैं। शिविर का समय सुबह सात से शाम पांच बजे तक था, लेकिन अब इसे रात 10 बजे तक के लिए कर दिया गया है।उपायुक्त वित्त पुनीत शुक्ला एवं उपायुक्त तनुजा मालवीय ने बताया कि कार्ड बनाने के दौरान सर्वर स्लो होने की शिकायत मिली थी। इससे कार्य भी धीमी गति से हो रहा था। इसे देखते हुए आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य रात 10 बजे तक किया जाएगा। वार्डों में पात्र हितग्राही रात 10 बजे तक शिविर में जाकर कार्ड बनवाने के लिए दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं। नगर निगम की पूरी टीम शिविर में लगी हुई है। उनके भोजन की व्यवस्था भी शिविर में की गई है।
शिविर में पात्र रहवासी आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आ रहे हैं। शिविर में कम्प्यूटर के माध्यम से डाटा अपलोड कर कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। कार्ड बनवाने के दौरान किसी भी हितग्राही को परेशानी ना हो इसके लिए नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी सभी शिविरों में मॉनीटरिंग कर रहे हैं। सहायक आयुक्त तुराब खान, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, जितेंद्र सिसौदिया द्वारा शिविरों की मॉनीटरिंग की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष पात्र परिवार को 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त मिलेगा। आयुष्‍मान भारत ‘’निरामयम’’ योजना का उद्देश्‍य गरीब एवं असहाय परिवारों को गुणवत्‍तापूर्ण इलाज समय पर उपलब्‍ध कराना है। सभी संबल कार्डधारी, खाद्यान पर्ची धारी एवं ऐसे सभी लोग जिनका नाम एसईसी सूची में हैं, वे सभी आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र हैं। ऐसे परिवार जिनमें मुखिया का आयुष्मान कार्ड बना है। वे अपने परिवार के अन्य सभी सदस्यों का कार्ड बनवाएं। जिला प्रशासन ने इससे पूर्व आयुष्मान कार्ड महा-अभियान में 31 हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए थे। महा अभियान में जिले की सभी ग्राम पंचायतों और 13 नगरीय निकायों में सुबह 8 बजे से देर रात तक शिविर आयोजित कर आयुष्मान कार्ड बनाए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *