इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को आगर जिले के सुसनेर क्षेत्र के उमरिया में सोलर प्लांट का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर आगर जिला प्रशासन ने विभिन्न शासकीय योजनाओं, विभागों के कार्यों के लेकर विशेष प्रदर्शनी भी लगाई। इस प्रदर्शनी में पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने पॉवर सिस्टम का मॉडल तैयार कर प्रस्तुत किया। इसमें सोलर, थर्मल एवं विंड से बिजली तैयार होने, पारेषण और बिजली वितरण का मनोहारी चित्रण किया गया था। मुख्यमंत्री ने यहां अवलोकन किया एवं इस प्रयास की बहुत शानदार प्रतिक्रिया व्यक्त कर सराहना की।
इस अवसर पर आगर विधायक मधु गेहलोत, अपर मुख्य सचिव नवकरणीय ऊर्जा मनु श्रीवास्तव, कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक विनोद सिंह, मप्रपक्षेविविकं के मुख्य अभियंता बीएल चौहान, अधीक्षण अभियंता राजेश हरोड़े, कार्यपालन अभियंता सिद्धार्थ बम्बोरी मौजूद थे।
Leave a Reply