– शहर के चौराहों पर हंगामा करने वालों पर सख्त कार्रवाई
देवास। पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोत ने शहर में अशांति फैलाने वाले बदमाशों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीरसिंह भदौरिया और नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना औद्योगिक क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौरसिया को शांति भंग करने वालों पर धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिए गए। पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र द्वारा इस आदेश के अनुपालन में निरंतर शहर में पैदल गश्त और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
इसी क्रम में दिनांक 19 दिसंबर को दशरथ पिता टुडीलाल लोधी उम्र 40 साल निवासी जयसिंह नगर देवास व दीपक पिता रामचन्द्र मालवीय उम्र 28 साल निवासी जयसिंह नगर देवास के द्वारा टाटा चौराहा सर्विस रोड पर चिल्लाचोट कर शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपियों के विरूद्ध धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकान्त चौरसिया, प्रआर शिवकुमार, आर लोकेश, शंकर, अजय की सराहनीय भूमिका रही।
Leave a Reply