शिप्रा (राजेश बराना)। सेंट थॉमस हायर सेकंडरी स्कूल क्षिप्रा का वार्षिक समारोह विद्यालय प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बलराम चौधरी एवं लीला भेरूलाल अटारिया जिला पंचायत अध्यक्ष, ग्राम पंचायत क्षिप्रा के सरपंच विश्वास उपाध्याय एवं क्षेत्रीय ग्राम पंचायतों के सरपंचों,
संस्था के सचिव इडिकुला के. जॉर्ज, मारथोमा स्कूल इंदौर तथा विद्यालय के संचालक एवं प्रधानाचार्य मैथ्यू टी निनान द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
विद्यालय प्रबंधक एलेक्स के. थॉमस ने अतिथियों का स्वागत किया। स्कूल शिक्षक अनीश फिलिप ने विद्यालय से संबंधित विगत 40 वर्षों की उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। छात्रों द्वारा प्रस्तुत ‘भारतीय सद्भावना एवं एकता को सांस्कृतिक नृत्यों द्वारा प्रस्तुत किया गया और कक्षा 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नाटक ने सभी को भावुक कर दिया। साथ ही कक्षा 9वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा ‘एक कदम स्वच्छता की ओर’ लघु नाटक ने दर्शकों की खूब सराहना बटोरी।
मुख्य अतिथि बलराम चौधरी ने अपने संबोधन में छात्रों को अनुशासन और शिक्षा का महत्व समझाया।
उन्होंने कहा, कि विद्यालयों में इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों के व्यक्तित्व विकास के लिए आवश्यक है। समारोह के अंत में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए।
इस अवसर पर राकेश डाबी, सरपंच केदार पटेल छापरी, दीपक पटेल अर्जुनबड़ौदा, पीरकराडिया विष्णु पटेल सरपंच छोटा टिगरिया, प्रिया विकास मांगरोले बूढ़ी बरलाई, प्रभुदयाल पटेल मकोडिया कुमारिया, रामकन्या बाई, विक्रम पुवालड़ा, वन्दना सुदीप उपाध्याय बरलाई जागीर, राजेन्द्र पटेल सरपंच, सुनवानी महाकाल, विक्रमसिंह यादव, राजेश बराना ग्रामीण युवा केंद्र खेल प्रभारी, हंसा चौधरी और समारोह में विद्यालय के सुनील पवार, शैलेंद्र दोहरे, आशीष पांडे, सचिन पटेल, राजकुमार नागर, भावना पटेल, पलक पाठक, प्रीति मैडम, अभिभावक और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन अनीश फिलिप ने किया और आभार टिग्गा सर ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
Leave a Reply