विधायक रमेश मेंदोला के आतिथ्य में 22 दिसंबर को इंदौर में होगा आयोजन
समाज के अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा के नेतृत्व में देवास से सैकड़ों समाज बंधु होंगे शामिल
देवास। आद्य गौड़ सनाढ्य ब्राह्मण समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन 22 दिसंबर को ओमनी गार्डन विजयनगर इंदौर में विधायक रमेश मेंदोला के आतिथ्य में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए देवास में समाज बंधुओं द्वारा बैठक आयोजित की गई।
अध्यक्ष कुंज बिहारी शर्मा, सुरेंद्र शर्मा एवं मुख्य आयोजक गोपाल शर्मा भारद्वाज वरिष्ठ अधिवक्ता हाईकोर्ट इंदौर के नेतृत्व में यह सम्मेलन प्रतिवर्ष होता है। इसमें सैकड़ों युवक-युवती परिचय सम्मेलन के बाद जोड़े बनते हैं। हजारों की संख्या में प्रदेश और देश के कई शहरों से समाज के लोग इस सम्मेलन में शामिल होते हैं। सैकड़ों युवक-युवती सामाजिक मंच पर निर्भिक होकर अपना परिचय देते हैं एवं समाज द्वारा एक बुक भी निकल जाती है। इसका विमोचन स्टेज पर ही होता है। इस सम्मेलन में देवास से समाज के अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा के नेतृत्व में समाज के लोग सम्मिलित होंगे। समाज के मीडिया प्रभारी पं. सुरेश शर्मा पत्रकार ने आग्रह किया है कि 22 दिसंबर को इंदौर में आयोजित होने वाले सम्मेलन में अधिक से अधिक समाज बंधु शामिल होकर युवक-युवती परिचय सम्मेलन को सफल बनाएं।
Leave a Reply