देवास। जिले में एमपीईबी के ट्रांसफार्मरों से ऑयल चोरी की लगातार सूचनाओं पर पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश मूरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद केतन अडलक के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई।
2 दिसंबर को ग्राम ननासा स्थित एमपीईबी ग्रिड ऑपरेटर राहुल पिता मांगीलाल गुर्जर द्वारा ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत के आधार पर कन्नौद थाना पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
विवेचना के दौरान शेरू पिता हरसिंह निवासी हाट बाजार पीथमपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में शेरू ने खुलासा किया, कि वह अपने साथियों के साथ पहले चोरी की योजना बनाकर रेकी करता था और फिर रात में ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी करता था। इस दौरान परिवहन के लिए क्रेटा कार का उपयोग किया जाता था।
मामले में आगे कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने पीथमपुर से टेनी उर्फ शैफ अली निवासी गणेश नगर डेयरी सराय घाटा बिल्लोद थाना बगदूद जिला धार को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 1800 लीटर ऑयल और चोरी में प्रयुक्त क्रेटा कार जब्त की गई। आरोपीगण ने इंदौर और बुरहानपुर जिलों में भी ग्रिड से चोरी करना स्वीकार किया है।
सराहनीय कार्य-
थाना प्रभारी कन्नौद तहजीब काजी, उनि राहुल रावत, आर योगेंद्र, बालकृष्ण एवं मुस्कान का सराहनीय योगदान रहा।
Leave a Reply