देवास। युवा शिवसेना के पदाधिकारियों की बैठक शिवसेना जिला संयोजक कृष्णराव पारखे के कार्यालय पर आयोजित की गई।
बैठक की जानकारी देते हुए शिवसेना प्रवक्ता संजू भाटी ने बताया, कि बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित शर्मा के आतिथ्य में व शिवसेना जिला अध्यक्ष सुनील वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में जिलाध्यक्ष श्री वर्मा ने बताया, कि संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा व सक्रिय सदस्यता अभियान की शुरुआत की जाएगी। 22 दिसंबर रविवार को युवा शिवसेना प्रदेश स्तरीय बैठक व उज्जैन संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन रेलवे स्टेशन के पास होटल लग्न प्लेस पर आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम 12 बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें प्रदेश के अन्य जिलों से पदाधिकारी आएंगे। विशेष अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अनुराग सोनार होंगे। प्रदेश के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
बैठक में शहर अध्यक्ष श्रावणसिंह बैस, नितिन राज वर्मा, विनोद पटेल, लखन टिपानिया, विजय जायसवाल, रत्नेश गुप्ता, प्रदीप तिवारी, रितेश चावड़ा, राहुल वर्मा, विकास माली और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Leave a Reply