– महिला परिजनों का नाम-पता नहीं बता पाई, केवल सारंगपुर क्षेत्र का जिक्र किया
– पुलिस ने सारंगपुर, सलसलाई और शाजापुर से जुटाई जानकारी
देवास। पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के निर्देशानुसार देवास पुलिस न केवल आपराधिक मामलों में बल्कि जनसेवा में भी तत्परता से कार्य कर रही है।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया के द्वारा निरन्तर कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में 12 दिसंबर की रात्रि में शैलेन्द्र वर्मा निवासी ग्राम छापरी ने डायल 100 पर कॉल कर सूचना दी कि एक बेसहारा महिला अवन्ताबाई गांव में आई है और अपना पता नहीं बता पा रही है। सूचना पर थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने तत्काल डायल 100 टीम को घटनास्थल भेजा। महिला को ससम्मान थाना लाया गया और उससे पूछताछ की गई। महिला दिमागी रूप से कमजोर प्रतीत हुई और वह केवल इतना बता पाई कि वह सारंगपुर क्षेत्र की रहने वाली है।
महिला को सुरक्षित रूप से वन स्टॉप सेंटर में रखा गया और सारंगपुर, सलसलाई, शाजापुर के संबंधित पुलिस थानों एवं कंट्रोल रूम से संपर्क किया गया। सूचना एवं महिला का फोटो साझा करने के बाद ग्राम कोठड़ा सलसलाई जिला शाजापुर के सरपंच दिलीप सिंह ने महिला की पहचान करवाई। सरपंच ने बताया कि महिला का पति ग्राम कोठड़ा का निवासी है और महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ है।
महिला को उसके पति को बुलाकर ससम्मान सुपुर्द किया गया। पति ने पुलिस को धन्यवाद देते हुए बताया कि उसकी पत्नी बिना बताए घर से चली गई थी और वह उसकी तलाश कर रहा था।
सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया, उनि राकेश बोरासी, आर विनायक एवं मआर मोनिका की सराहनीय भूमिका रही।
Leave a Reply