चुनावी संकल्प पत्र में लोक लुभावने वादे कर सत्ता में आई सरकार भूली वादें- सुनीलसिंह ठाकुर

Posted by

Share

Aap

वादे पूरे नहीं करने पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री से त्यागपत्र की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिया ज्ञापन

देवास। मप्र में भाजपा की सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी सरकार ने संकल्प पत्र के अनुसार वादे पूरे नहीं किए हैं। इसको लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश स्तर पर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया गया।

इसके तहत लोकसभा सचिव सुनील सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सयाजी द्वार पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। जनता से किए गए वादे पूरा नहीं करने पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री मोहन यादव से नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र देने की मांग की गई।

Aap

ज्ञापन में बताया, कि विधानसभा 2023 के चुनाव में संकल्प पत्र 2023 “मोदी की गारंटी भाजपा का भरोसा” नाम से एक संकल्प पत्र जारी कर, प्रदेश के हर परिवार का जीवन सुगम हो और हर घर में समृद्धि आए। संकल्प पत्र में जताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास हो। संकल्प पत्र सिर्फ एक दस्तावेज नहीं है। लेकिन एक वर्ष बाद भी संकल्प धरातल पर वास्तविक स्वरूप नहीं ले पाया। लोक लुभावने वादे कर मुकर जाना प्रदेश की जनता के साथ विश्वासघात है। जनता के लिए किए गए वादों को शीघ्र पूरा किया जाए।

इस अवसर पर लोकसभा सचिव सुनीलसिंह ठाकुर, आप डा विंग जिला अध्यक्ष डॉ. आरपी झाला, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सलमान सदर, जाकिर खान, दीपक मालवीय, हुसैन शेख, संतोष जाट, डॉ. सादिक बसीर शेख, शकील शेख, प्रहलादसिंह राठौर, अखलेश यादव, सादिक खान, मेहरबान सिंह चौहान, सुनील चौहान, कन्हैयालाल दांगी, फतेह मोहम्मद शेख आदि उपस्थित थे। यह जानकारी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सलमान सदर ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *