– चार दिन पहले हरदा के कार सवार परिवार के साथ भी की थी लूट
– विगत वर्षों से लगातार सिया घाट और घनतलाव घाट पर वारदातें कर रही थी गैंग
देवास। रापी लगाकर देर रात घाट क्षेत्र में लूट करने वाले गिरोह का देवास पुलिस ने पर्दाफ़ाश किया है।
8 दिसंबर की रात हरदा निवासी एक परिवार जो सीएचएल इंदौर से इलाज कराकर लौट रहा था, सिया घाट पर उनकी कार का टायर पंचर हो गया। टायर बदलने के दौरान अज्ञात आरोपियों ने परिवार के साथ मारपीट कर नकदी और आभूषण लूट लिए। परिवार की रिपोर्ट पर से थाना कन्नौद में धारा 309(6), 115(2), 296 BNS का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये थे। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद केतन अडलक के निर्देशन एवं थाना प्रभारी कन्नौद तहजीब काजी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम के द्वारा भौतिक, तकनीकी एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सिया घाट पर कुछ व्यक्ति हथियारों के साथ छिपकर बैठे हैं और कार चालकों की गाड़ियां पंचर करने के लिये उनके द्वारा घाट के उतार पर रापी लगाई गई है। सूचना पर से पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी की गई। जंगल में पांच व्यक्ति पाये गये जो घाट के उतार पर रापी लगाकर बैठे थे और वाहन का टायर पंचर होने पर सवारियों को लूटने के सबंध में बात कर रहे थे। पुलिस आहट सुनकर उनके द्वारा भागने का प्रयास किया गया परंतु सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस द्वारा उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उन्होने अपने नाम 1.बनेसिंह उर्फ बजेसिंह पिता जगन्नाथ ग्राम बापचा थाना सिध्दिगंज जिला सिहोर 2. उत्तम पिता शोभाराम निवासी ग्राम नंदाना थाना नर्मदानगर जिला खण्डवा 3.रामेश्वर उर्फ सुक्या पिता धूलिया निवासी ग्राम थुरिया थाना कन्नौद जिला देवास 4.भजन पिता रामसिंह निवास ग्राम दावत थाना कन्नौद 5.राजेश उर्फ राजू पिता नर्मदाप्रसाद होना बताया।
आरोपीगण के कब्जे से वाहनों को पंचर करने हेतु लगाई गई रापी, तलवार घुरा लादिया और कुल्हाड़ी जब्त की गई। उक्त गैंग के मुखिया बजेसिंह उर्फ बनेसिंह से पूछताछ करने पर उसने बताया कि अपने साथी राजेन्द्र, कमलसिंह, मेहरबान, गणेश के साथ मिलकर 8 दिसंबर की रात में टवेरा वाहन में सवार दो पुरुष, तीन महिलाओ के साथ मारपीट कर नगद रूपये और सोना-चांदी के आभूषण लूटे थे। जिस पर पुलिस टीम द्वारा आरोपीगण गणेश पिता सजन निहाल, राजेन्द्र पिता फुलसिंह, मेहरबान पिता हरिसिंह निवासीगण नरवाखेड़ी थाना सिद्धिगंज जिला सीहोर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी विभिन्न थानों में अपराध पंजीबद्ध है। उक्त आरोपियों को न्यायालय से रिमाण्ड पर लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
जप्तशुदा सामग्री- 3 मोबाईल, दो बैग व पर्स, नगदी 5000 रुपए का मश्रुका जब्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम-
1.बनेसिंह उर्फ बजेसिंह पिता जगन्नाथ ग्राम बापचा थाना सिध्दिगंज जिला सिहोर
2.उत्तम पिता शोभाराम निवासी ग्राम नंदाना थाना नर्मदानगर जिला खण्डवा
3.रामेश्वर उर्फ सुक्या पिता धूलिया निवासी ग्राम थुरिया थाना कन्नौद जिला देवास
4.भजन पिता रामसिंह निवास ग्राम दावत थाना कन्नौद
5.राजेश उर्फ राजू पिता नर्मदाप्रसाद उम्र 22 साल निवासी कुसमानिया
6.गणेश पिता सजन निहाल निवासी नरवाखेड़ी थाना सिब्दीगंज जिला सिहोर
7.राजेन्द्र पिता फुलसिंह निवासी नरवाखेड़ी थाना सिब्दीगंज जिला सिहोर
8.मेहरबान पिता हरिसिंह निवासी नरवाखेड़ी थाना सिब्दीगंज जिला सीहोर।
सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी कन्नौद तहजीब काजी, थाना प्रभारी खातेगांव विक्रांत झांझोट, उनि राहुल रावत, दीपक भोण्डे, रमेश पचलानिया, अभिषेक सेंगर, शुभम परिहार, सउनि गणेश विश्नोई, प्रआर अशोक जोसवाल, मोहनसिंह, आर बालकृष्ण, राजेन्द्र, देवेन्द्र, योगेन्द्र, निकेतन, बॉबी, हर्ष कन्हैयालाल, शैलेन्द्र, महेश, गोरख, राहुल, रोहित, आनंद जाट, हिंमाशु एवं सायबर सेल टीम प्रआर सचिन चौहान, शिवप्रताप सिंह सेंगर की सराहनीय भूमिका रही।
Leave a Reply