इंदौर। रबी की सीजन की प्रमुख अवधि नवंबर, दिसंबर में मालवा निमाड़ में बिजली की मांग उच्च स्तर पर बनी हुई है। दिसंबर प्रथम सप्ताह में बिजली की मांग 7250 मैगावाट से ज्यादा रही, यह गत वर्ष से आंशिक रूप से ज्यादा हैं।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की प्रबंध निदेशक रजनी सिंह ने बताया कि मांग के अनुसार बिजली आपूर्ति की जा रही है। मांग के मुताबिक ही सबसे ज्यादा आपूर्ति इंदौर, धार, देवास, उज्जैन, खरगोन जिलों में हो रही है। इन जिलों में दैनिक आपूर्ति 1 करोड़ यूनिट से लेकर 1.70 करोड़ यूनिट तक है। वहीं अन्य जिलों में 35 लाख यूनिट से 80 लाख यूनिट तक हैं। कंपनी क्षेत्र में 1 नवंबर से 12 दिसंबर तक 42 दिनों में 475 करोड़ यूनिट से ज्यादा बिजली आपूर्ति हो चुकी हैं। यह गत वर्ष समान अवधि से ज्यादा हैं। पिछले चौबीस घंटों के दौरान 11.75 करोड़ यूनिट की आपूर्ति की गई।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि मुख्यालय पर कार्यपालक निदेशक स्तर के अधिकारी एवं जिलों में अधीक्षण यंत्री स्तर के अधिकारी आपूर्ति संबंधी मानिटरिंग कर रहे हैं।
Leave a Reply